Air India Plane Fire: एयर इंडिया फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान आग, सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या AI 315 में घटी। विमान जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा और गेट पर पार्क हुआ, तभी इसके सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहे।
एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, आग लगने की यह घटना ठीक उस समय हुई जब यात्री विमान से उतर रहे थे। APU में आग लगते ही यह यूनिट स्वचालित रूप से बंद हो गई, जैसा कि डिज़ाइन सिस्टम के तहत होता है। इस आग के चलते विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि विमान को फिलहाल सेवा से बाहर कर दिया गया है और इसके तकनीकी परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, नियामक एजेंसियों को इस मामले की सूचना भी भेज दी गई है। फ्लाइट के सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
बता दें कि Auxiliary Power Unit यानी APU एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है, जो मुख्यतः विमान की पूंछ में स्थित होता है। इसका उपयोग विमान के मुख्य इंजन शुरू करने, कंप्रेस्ड एयर उत्पन्न करने और आवश्यक बिजली प्रदान करने में होता है। जब विमान हवाई अड्डे पर होता है और उसके मुख्य इंजन बंद रहते हैं, तब APU ही विमान की सारी शक्ति आवश्यकताओं को पूरा करता है।