नई दिल्ली | बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का बहुप्रतीक्षित गाना काली बिंदी आज लान्च हो गया है! दिल्ली के निर्माण विहार के एसएसए स्टूडियो (SSS Studio) में आज नया पंजाबी गाना काली बिन्दी को रिलीज़ किया गया। गाने को बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records )आफिशियल यू टयूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। कार्यक्रम में गाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अफ्रीन राहत(Afreen Rahat) पहुँची। साथ ही Being musical Records के फाउंडर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर(Founder, Director and Producer) आकाश कुमार(Akash kumar) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में गाने की सह निर्माता नायशा खान(Nayisha khan) भी मौजूद रही|SSS स्टूडियो में गाने को लॉन्च किया गया।मौके पर मीडिया के लोग भी मौजूद रहे। गाने की सीडी(CD) को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग के बाद मीडिया ने अफ्रीन राहत (Afreen Rahat) और आकाश कुमार(Akash kumar) से गाने को लेकर सवाल किए।अफ्रीन राहत (Afreen Rahat) ने बातचीत में बताया कि ये उनका पहला पंजाबी सॉन्ग हैं। इसमें काम करके उनको काफी मज़ा आया। उन्होंने अपने फैन्स को धन्यवाद दिय और कहा कि आगे भी अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा की पंजाबी गाना होने की वजह से पंजाबी डांस और लोक उनके लिए थोड़ा चैलेंजिंग था। आगे उन्होंने कहा बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड (Being musical Records ) के साथ उनका काफी पुराना रिश्ता है और और उनके साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड (Being musical Records ) के फाउंडर, डायरेक्टर आकाश कुमार से बातचीत में बताया कि ये ऐसा गाना है जिसे किसी भी माहौल में सुना जा सकता है। ये एक मस्ती भरा गाना है। इस गाने की खासियत यह है कि इस गाने को सिर्फ एक ही दिन में शूट किया गया था। आगे उन्होंने कहा कि आगे भी कई गाने अपकमिंग मोड में है। बहुत जल्द एक और गाना बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड लेके आ रहा है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह (Daizy Shah) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस गाने को पंजाबी सिंगर दीप मनी(Deep Money) ने गाया है। इस गाने को कोरियोग्राफ मुदस्सर खान ने किया है।आपको बता दें कि काली बिंदी गाना बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड (Being musical Records ) के बैनर तले बना है। इसमें निर्माता आकाश कुमार और शशांक समयार है। गाने के सह निर्माता पीयूष समयार और नायशा खान है। गाने का निर्देशन मयंक फ्लैश(Mayank Flash) ने दिया है। गाने को सिंगर रिची(Richi) ने गाया है। गाने का म्यूजिक बी हैप्पी(B Happy) ने दिया है। गाने में मुख्य भूमिका अफ्रीन राहत(Afreen Rahat) और प्रीति बल(Preet Bal) ने निभाई है।
बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का काली बिंदी गाना हुआ लान्च
90s hits90s hits hindi songs90s hits hindi songs dj remix90s love songs90s songsbollywood purane songbollywood remixbollywood songsgam bhare gane puraneganamashup song puranemashup songsmashup songs 2021mr dj rk mashupold hindi songsold hindi songs djold mashup teluguold purane songold songold songs hits hindiold vs new mashuppurane ganesda bhare dj songsda bhare purane songsda bhare songsda songssdabhare purane gane
Related Post
-
लोकेश गर्ग का ‘बस कर पगली’ इस वैलेंटाइन डे पर टी-सीरीज़ पर दिल पिघलाने के लिए तैयार
लोकेश गर्ग का 'बस कर पगली' इस वैलेंटाइन डे पर टी-सीरीज़ पर दिल पिघलाने के…
-
विज्ञान भवन में हुआ 9वां राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह,12 विभूतियों को किया गया सम्म्मानित, डॉ. बू अब्दुल्ला रहे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के…
-
Aakash Kumar ने आयोजित किया रक्तदान शिविर,लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
नई दिल्ली : हर साल एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है।…