PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास, पीएम बोले– अब पारदर्शिता और न्याय का युग

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास, पीएम बोले– अब पारदर्शिता और न्याय का युग
नई दिल्ली: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून उन लोगों के लिए राहत और अवसर लाएगा जो अब तक हाशिये पर रहे हैं और जिन्हें बराबरी की आवाज और हिस्सेदारी से वंचित रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की भारी कमी रही है, जिससे मुस्लिम समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम महिलाएं, गरीब मुसलमान और पसमांदा तबके प्रभावित हुए हैं। अब यह नया कानून वक्फ बोर्डों की कार्यप्रणाली को जवाबदेह बनाएगा और समाज के उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक न सिर्फ प्रशासनिक सुधार की ओर संकेत करता है, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। प्रधानमंत्री के अनुसार, अब देश एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहा है जो अधिक आधुनिक, उत्तरदायी और न्यायपूर्ण ढांचे की ओर अग्रसर है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता दी जाए। यह कानून एक ऐसे भारत के निर्माण में सहायक होगा जो अधिक समावेशी, मजबूत और संवेदनशील हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के भीतर उन लोगों के सशक्तिकरण की दिशा में है जो अब तक निर्णय लेने की प्रक्रिया से दूर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद के दोनों सदनों से पारित होना इस दिशा में हमारी सामूहिक कोशिश का अहम पड़ाव है। अब यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप ले लेगा और भारत में वक्फ से जुड़ी व्यवस्थाओं को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाएगा।