Haryana Cow Smuggler: हरियाणा के गो तस्कर की राजस्थान में मौत, परिजन हत्या का आरोप, पुलिस कह रही एक्सीडेंट

Haryana Cow Smuggler: हरियाणा के गो तस्कर की राजस्थान में मौत, परिजन हत्या का आरोप, पुलिस कह रही एक्सीडेंट
राजस्थान के अलवर-भरतपुर क्षेत्र में हरियाणा के गो तस्कर जमील की मौत से हड़कंप मच गया। जमील लुंहिगा कलां का निवासी था और उसके खिलाफ गोवंश, गोमांस, ऊंट समेत कई तस्करी और हत्या के मामले दर्ज थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि जमील सामदीका गांव जाते समय नटवर नामक युवक और उसके साथी ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि नटवर पुलिस का बड़ा मुखबिर और दलाल है।
8 अक्टूबर तक एफआईआर न होने पर परिजनों ने शव लेने से इनकार किया था, जिससे डीग अस्पताल की मोर्चरी में हंगामा हुआ। पुलिस की समझाइश के बाद मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस का कहना है कि जमील सामदीका गांव में गोमांस सप्लाई करने पहुंचा था और पुलिस को देखकर बाइक लेकर भागने लगा। इस दौरान वह बाइक से गिर गया और अंदरूनी चोटें लगने के कारण अस्पताल में मृत घोषित किया गया। फिलहाल पुलिस इसे सड़क हादसे में हुई मौत मान रही है और जांच जारी है।



