Delhi Crime: दिल्ली में 25 लाख की लूट का खुलासा, पुरानी दुश्मनी में दोस्त ने रची डकैती की साजिश

Delhi Crime: दिल्ली में 25 लाख की लूट का खुलासा, पुरानी दुश्मनी में दोस्त ने रची डकैती की साजिश
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में हुई हथियारों के बल पर 25 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस बड़े डकैती कांड में शामिल पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात की जांच में जो कहानी सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया। इस लूटकांड का मास्टरमाइंड मनीष निकला, जो पीड़ित महिला के भाई का पुराना दोस्त था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनीष और महिला का भाई पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के बीच आपसी झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में मनीष ने दोस्ती को दुश्मनी में बदलते हुए बदला लेने की ठान ली। उसने चार अन्य अपराधियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और फिर दिनदहाड़े हथियारों के बल पर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
घटना के दिन आरोपियों ने बारीकी से रैकी की थी और जैसे ही मौका मिला, वे घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने महिला और उसके परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और घर में रखे 25 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी और पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश के दौरान तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने पहले मास्टरमाइंड मनीष को दबोचा और उसकी निशानदेही पर बाकी चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार, लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनीष ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने के लिए बाकायदा तैयारी की थी और लूट के बाद रकम को आपस में बांटने का प्लान भी बना लिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं और सभी पेशेवर अपराधी हैं।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और बाकी बचे लूट के पैसों की बरामदगी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कामयाबी से राजधानी में हाल ही में बढ़े डकैती के मामलों पर करारा प्रहार हुआ है और जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।