देश दुनिया

Ghaziabad Fake Paneer: गाजियाबाद में मिलावट का गंदा खेल, साढ़े सात कुंतल नकली पनीर जब्त, खोया और नकली खाद भी बरामद

Ghaziabad Fake Paneer: गाजियाबाद में मिलावट का गंदा खेल, साढ़े सात कुंतल नकली पनीर जब्त, खोया और नकली खाद भी बरामद

गाजियाबाद: दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई में गाजियाबाद में मिलावटखोरों के खिलाफ शिकंजा कस गया है। जिले की सीमाओं पर तैनात टीमों ने अलीगढ़ से लाए जा रहे साढ़े सात कुंतल (750 किलो) नकली पनीर को पकड़कर मौके पर ही नष्ट कराया। इसके साथ ही मेरठ से लाए जा रहे 300 किलो मिलावटी खोए को भी जब्त कर नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि त्योहारों पर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

रात में हुई कार्रवाई, पकड़ा गया नकली पनीर
जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम जनपद की सभी सीमाओं पर तैनात थी। रात करीब एक बजे यूपी गेट पर अलीगढ़ से आ रहे मालवाहक वाहन को रोका गया। जांच में वाहन से 750 किलो नकली पनीर बरामद हुआ। टीम ने पनीर के नमूने लेकर उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया।

खोए की मिलावट भी पकड़ी गई
इसी दौरान चौपला मंदिर के पास तैनात दूसरी टीम ने मेरठ से आ रहे एक अन्य वाहन को रोका। वाहन से बोरी में भरा 300 किलो मिलावटी खोया बरामद हुआ। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इसका नमूना लेकर मौके पर ही खोया भी नष्ट करा दिया। अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद से 126 से अधिक खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें मिठाई, बर्फी, सोनपापड़ी और मेवों की मिठाइयां शामिल हैं।

नकली खाद बनाने का भी खुलासा
इसी बीच कृषि विभाग और एसटीएफ आगरा की टीम ने मुरादनगर के बंबा रोड कॉलोनी स्थित एक गोदाम पर छापेमारी की। यहां से एक हजार से अधिक नकली डीएपी खाद के कट्टे बरामद किए गए। जांच में पता चला कि यह खाद नामी कंपनियों के कट्टों में पैक कर आगरा और अन्य जिलों में बेची जा रही थी।

जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गोदाम का मालिक ताज चौधरी है, जबकि इसे राहुल सिंघल नामक व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था। मौके से बरामद माल को सील कर दिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गोदाम का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।

त्योहारों पर मिलावटखोरों पर कड़ी नजर
प्रशासन ने कहा कि दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय रहेंगी। मिठाइयों, दूध उत्पादों और खाद्य सामग्री की जांच अभियान जारी रहेगा ताकि बाजार में मिलावटी वस्तुएं लोगों की सेहत को नुकसान न पहुंचा सकें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button