Delhi Blast 2025: दिल्ली ब्लास्ट,आतंकी उमर का घर ध्वस्त, जांच में खुलासे जारी

Delhi Blast 2025: दिल्ली ब्लास्ट,आतंकी उमर का घर ध्वस्त, जांच में खुलासे जारी
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए भयानक धमाके में कुल 13 लोगों की जान चली गई। इस ब्लास्ट के पीछे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले डॉ. उमर का हाथ सामने आया। जांच एजेंसियों ने पाया कि उमर इस धमाके की योजना लंबे समय से बना रहा था और इसी दौरान उसकी मौत भी हो गई।
धमाके के तुरंत बाद जांच एजेंसियों ने पूरे देश में छापेमारी की। इसके तहत आतंकी उमर के घर को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने उमर के परिवार के सदस्यों, यानी उनकी मां और भाई को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। उमर की मां ने बताया कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि उनका बेटा कट्टरपंथी बन चुका है। धमाके से पहले उमर ने अपने परिवार को कॉल न करने के लिए कहा था। हालांकि, परिवार की तरफ से उमर की संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को पहले जानकारी नहीं दी गई थी।
जांच में यह भी सामने आया कि उमर जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल से जुड़ा था। धमाके से पहले ही पुलिस ने उसके गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पास से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ। उमर पेशे से डॉक्टर था और पुलवामा का रहने वाला था। उसकी गैंग पिछले दो सालों से इस ब्लास्ट की योजना बना रही थी।
इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में लगी हैं और धमाके में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि आतंकवाद के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कदम उठाना कितना आवश्यक है।



