Chhattisgarh Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला भट्ठे में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत

Chhattisgarh Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला भट्ठे में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ के बकुलाही इलाके में स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार को एक भीषण और दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक हुए विस्फोट ने पूरे परिसर को दहला दिया। हादसे के वक्त भट्ठे के आसपास सफाई कार्य में लगे सात से अधिक मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफाई के दौरान अचानक भट्ठे में तेज धमाका हुआ, जिसके बाद गर्म कोयला और राख चारों ओर फैल गई। मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे गंभीर रूप से झुलस गए। कुछ अन्य मजदूर भी हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, घायलों की संख्या और उनकी हालत को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हादसे के बाद से प्लांट प्रबंधन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अब तक न तो मृत मजदूरों की पहचान सार्वजनिक की गई है और न ही विस्फोट के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों में इस घटना को लेकर भारी रोष है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लगातार हो रहे ऐसे हादसे यह संकेत देते हैं कि सुरक्षा मानकों का पालन कागजों तक ही सीमित रह गया है, जबकि इसकी कीमत मजदूरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।



