Road Accident Hapur: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 5 की मौत

Road Accident Hapur: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक और चार बच्चे शामिल हैं। ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव स्थित स्विमिंग पूल से लौट रहे थे, जब हाफिजपुर थाना क्षेत्र में पड़ाव के पास रोड कट पर एक कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश (36), उसकी बेटियों मायरा (6) और समायरा (5), भाई सरताज के बेटे समर (8), तथा वकील के बेटे माहिम (8) के रूप में हुई है। बताया गया कि सभी लोग गुलावठी में स्थित बाग में बने स्विमिंग पूल में स्नान करने गए थे और रात करीब 10:30 बजे लौट रहे थे।
हादसा उस समय हुआ जब बाइक सड़क के कट से मुड़ रही थी और सामने से कैंटर अचानक आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पांचों लोग कैंटर के नीचे कुचल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा और एएसपी विनीत भटनागर ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बाइक चला रहा दानिश नशे में था, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगी।
इस हादसे ने पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा दिया है। मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।