देश दुनिया

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार सप्लाई गैंग का भंडाफोड़, सिपाही के नाबालिग बेटे समेत 3 गिरफ्तार

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में अवैध हथियार सप्लाई गैंग का भंडाफोड़, सिपाही के नाबालिग बेटे समेत 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में सक्रिय अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पुलिस हेड कांस्टेबल का नाबालिग बेटा भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस की इस कार्रवाई में प्रनव, अनस और एक नाबालिग को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से 10 पिस्तौल, 19 कारतूस और एक आईफोन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को मुठभेड़ के बाद दबोचा। इस ऑपरेशन की सफलता पर पुलिस टीम को 20,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

एसएसपी ने बताया कि नाबालिग आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह हरिद्वार, सहारनपुर, रुड़की और अन्य स्थानों में दर्ज नौ आपराधिक मामलों में वांछित था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह नाबालिग हरिद्वार (उत्तराखंड) में तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल का बेटा है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जेल में बंद कुख्यात अपराधी फिरोज अंसारी से अवैध हथियार खरीदते थे और फिर उन्हें विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुजफ्फरनगर पुलिस ने जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था। यह फैक्ट्री विज्ञाना गांव के एक खंडहर में चलाई जा रही थी। उस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 20 तमंचे, 4 बंदूकें और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए थे।

लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह साफ हो रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों का कारोबार गहरी जड़ें जमा चुका है, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई ने इस नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button