Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Ghaziabad Train Fire: गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग भड़क उठी, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि दमकल विभाग और रेलवे कर्मियों की तत्परता ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया और आग को तुरंत काबू में कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।
सुबह करीब 9 बजे जब पूर्णिया स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक लगेज कोच से धुआं उठने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले हल्की चिंगारियां दिखीं और कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं। स्थिति को गंभीर होता देख ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आसपास अफरा-तफरी मच गई लेकिन रेलवे स्टाफ ने पूरी सूझबूझ दिखाई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधुनिक उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। हालांकि लगेज कोच पूरी तरह खाक हो गया, लेकिन समय पर कार्रवाई ने बड़ी जनहानि और दुर्घटना को टाल दिया।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कोच में रखे किसी सामान से यह हादसा शुरू हुआ। मामले की जांच के लिए रेलवे ने विशेष टीम गठित कर दी है। वहीं यात्रियों को दूसरी बोगियों में बैठाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
इस हादसे ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया था, लेकिन स्थिति नियंत्रित होते ही सभी ने राहत की सांस ली। रेलवे ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसे हादसों से बचने के लिए सभी कोचों की नियमित जांच को और कड़ा किया जाएगा।