Delhi Crime: दिल्ली के गीता कॉलोनी में बीच बाजार फायरिंग, मोमोज खाते युवक की पीठ में मारी गोली

Delhi Crime: दिल्ली के गीता कॉलोनी में बीच बाजार फायरिंग, मोमोज खाते युवक की पीठ में मारी गोली
राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलीबारी की आवाजों से दहल उठी। सोमवार रात गीता कॉलोनी इलाके में अपराधियों ने एक युवक पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपनी पत्नी के साथ सड़क किनारे मोमोज खा रहा था। घटना इतनी अचानक हुई कि बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गोली युवक की पीठ में लगी और रीढ़ की हड्डी में फंस गई है। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य के रूप में हुई है, जिसका इलाज कड़कड़डूमा स्थित डॉ. हेडगेवार अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर गीता कॉलोनी के व्यस्त बाजार में फायरिंग की आवाज सुनाई दी। वहां मौजूद लोगों ने देखा कि SBI के एटीएम के पास एक युवक जमीन पर गिरा पड़ा था और उसकी पीठ से खून बह रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आदित्य अपनी पत्नी भूमि के साथ एटीएम के पास की दुकान से मोमोज खा रहा था, तभी एक अज्ञात बदमाश ने पीछे से गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।
डॉक्टरों के अनुसार, गोली आदित्य की रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से खून के निशान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। गीता कॉलोनी थाना पुलिस पूरे इलाके में जांच कर रही है।
आदित्य की पत्नी भूमि ने बताया कि दोपहर में ही आदित्य के कुछ साथियों ने पैसों के लेन-देन को लेकर उसे धमकी दी थी। उसने कहा कि उसके तीन-चार पुराने परिचित पैसे की वापसी को लेकर विवाद कर रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस को शक है कि वारदात इसी विवाद का परिणाम है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्य का भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस साल जून में उसे प्रीत विहार थाना पुलिस ने लूट और अन्य गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया था। ऐसे में पुलिस यह जांच कर रही है कि गोलीकांड पुराने आपराधिक रंजिश का हिस्सा तो नहीं।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। देर रात तक पुलिस की कई टीमें मौके पर डटी रहीं और स्थानीय लोगों से पूछताछ करती रहीं। जांच अधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।



