Muzaffarnagar crime: मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को जहरीली कॉफी पिलाई

Muzaffarnagar crime: मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को जहरीली कॉफी पिलाई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश की। 26 वर्षीय अनुज शर्मा अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोप है कि पत्नी पिंकी शर्मा उर्फ सना का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था, जिसके चलते उसने अनुज को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी निवासी पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। अनुज को शक था कि पिंकी किसी और से जुड़ी हुई है। उसकी बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा के अनुसार, अनुज ने कई बार पिंकी को किसी से फोन पर बातें करते हुए पकड़ा, लेकिन उसने हर बार बात को टाल दिया। एक दिन अनुज ने जब पिंकी का मोबाइल छीना, तो उसमें संदिग्ध मैसेज और तस्वीरें मिलीं।
परिवार के मुताबिक, पिंकी का अफेयर शादी से पहले से ही उसके ताऊ की बेटी के बेटे से था, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है। शादी के बाद भी पिंकी उसी से लगातार फोन पर बात करती थी। अनुज ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भी वह नौकरी के सिलसिले में बाहर जाता, पिंकी घंटों फोन पर उसी लड़के से बातचीत करती थी।
25 मार्च की रात पिंकी ने अनुज को जहरीली कॉफी पिलाई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जहर दिए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने मीनाक्षी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।