Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमला: शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी, बोले – बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा है, अब आतंकियों को सिखाएंगे सबक

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमला: शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी, बोले – बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा है, अब आतंकियों को सिखाएंगे सबक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर शुभम के पैतृक गांव रघुवीर नगर, हाथीपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान वे भावुक भी हो उठे और शुभम के पिता को गले लगाकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि इस कायराना हमले का बदला लिया जाएगा और आतंकवादियों को उनकी भाषा में ही जवाब मिलेगा।
मुख्यमंत्री निर्धारित समय से सात मिनट विलंब से दोपहर 9:47 पर गांव पहुंचे। उनके साथ मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक देवेंद्र सिंह भोले सहित जनपद के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री सबसे पहले शुभम के परिवार से भीतर जाकर मिले। वे लगभग 10 मिनट तक परिवार के साथ रहे। उन्होंने शहीद की पत्नी, पिता और परिजनों से बातचीत की और सरकार की ओर से हर ज़रूरी सहायता देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री के चेहरे पर गंभीरता और आंखों में भावुकता साफ झलक रही थी। उन्होंने कई बार हाथ जोड़कर दुख प्रकट किया और इस दौरान उनकी मुट्ठियाँ भींचती और होंठ दबते देखे गए। जब वे शहीद के पिता को गले लगाए, तो गांव का माहौल शोक और गुस्से के मिश्रण से भर गया।
परिवार से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने एक ऐसी मांग का सिंदूर उजाड़ा है, जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। यह न केवल भारत, बल्कि पूरे सभ्य विश्व के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला करके आतंकवादियों ने अपने चरम पतन का प्रमाण दिया है। आतंकवाद अंतिम सांसे गिन रहा है और इसीलिए ऐसी कायराना हरकतों पर उतर आया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि आतंकियों को वैसा ही जवाब मिलेगा जैसा उन्होंने इस देश के मासूम नागरिकों को दिया है। जल्द ही इसके परिणाम देश को दिखेंगे और यह स्पष्ट होगा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार आतंकवादियों में कोई वोट बैंक नहीं देखती। ऐसे विषैले तत्वों को जड़ से उखाड़ फेंकना ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमला सुनियोजित था, जिसमें जाति-धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया। बहन-बेटियों के सामने उनके सुहाग उजाड़ दिए गए, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता और भारत जैसे देश में यह कृत्य कतई सहन नहीं किया जाएगा।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार ऐसे उग्रवादियों को कुचलने के लिए पूरी ताकत से मैदान में है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि शुभम द्विवेदी जैसे शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। देश उनके बलिदान को याद रखेगा और सरकार उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाएगी।
पूरे गांव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने एक साथ गर्व और गम का माहौल बना दिया। गांव के लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन उनमें सरकार से उम्मीद और देश के लिए जोश भी दिख रहा था। शुभम द्विवेदी की शहादत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, और अब यह स्पष्ट है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई और भी तेज़ होगी।