नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर आधारित नृत्य नाटक उठो जागो की प्रस्तुति
नई दिल्ली: दिल्ली में यूँ तो जगह-जगह रंगमंच सजता रहता है। कहीं नृत्य तो कही नाटक इन जगहों पर कला प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है। हर कोई कुछ नया नया देखना और सुनना चाहता है। इस बार 16 जुलाई को कला प्रेमियों के लिए हर्ष का दिन था क्योकि दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अभिमन्चन ऑडिटोरियम में 16 जुलाई को Space Performing Arts द्वारा स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर एक नृत्य नाटक उठो जागो की प्रस्तुति की गई। कला एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से Space Performing Arts ने नृत्य नाटक को प्रस्तुत किया। Space Performing Arts इससे पहले भी अपना रचनात्मक नृत्य नाटक ‘मिसाइल मैन’ प्रस्तुत कर चूका है जिसे कला प्रेमियों और आलोचकों द्वारा बहुत सराहा गया था। अपने रचनात्मक नृत्य नाटक ‘मिसाइल मैन’ से सबको प्रभावित करने के बाद अब Space Performing Arts अपना नया नृत्य नाटक उठो जागो लेकर हाज़िर हुआ। इस नृत्य नाटक के द्वारा स्वामी विवेकानंद का संदेश फैलाया गया। विवेकानंद, जिन्हें भारत के महानतम आधुनिक दार्शनिक, सामाजिक सुधारवादी के रूप में जाना जाता है। Space Performing Arts के डायरेक्टर और फाउंडर राजा आनन्द ने बातचीत में बताया की आज हम जब भी समाचार देखते है तो कही हत्या तो कही मारपीट की खबरे नज़र आती है हमारे समाज में स्वामी जी की शिक्षाओं की जरुरत है उनके भाईचारे के सन्देश को दिल से मानता हु और विस्वास करता हु की इसी पे ये दुनिया टिकी है। उन्होंने आगे बताया की इस नृत्य नाटक को देखने के लिए सभी उम्र के दर्शक उपस्थित रहे। जिसे देख उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा की ये नृत्य नाटक विशेषकर युवाओं के लिए समर्पित है।
राजा आनंद ने आगे बताया की एक महीने पहले से ही हमने तैयारी शुरू कर दी थी। नृत्य नाटक में मंच से लेकर लाइट संगीत हर चीज को बखूबी इस्तेमाल किया गया जिसने नृत्य नाटक में चार चाँद लगा दिए। मंच पर शशिकांत वत्स,अनुराग किच्ची,रोहित वर्मा,सुरभि कपूर,कृष्णा सूद,समीर अवकाश कुमार,और गौरव मौजूद रहे। राजा आनंद ने इस नृत्य नाटक का निर्देशन किया। लाइट डिज़ाइन हिमांशु जोशी द्वारा किया गया। संगीत कुलदीप और क्यू दीप ने दिया। वॉइस ओवर मंगत राम और वेशभूषा Gyanim द्वारा किया गया।