पिछले साल जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने वालों को अब मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

 

नई दिल्ली : मुफ्त कालिंग व डेटा का ऑफर खत्म होने के बाद पिछले साल जियो ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान लांच किये थे। जियो के प्लान का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से प्राइम मेम्बरशिप ऑफर लांच किया गया था, जिसकी वैधता एक साल के लिए थी। 31 मार्च को ये प्राइम मेम्बरशिप ख़त्म होने जा रही है, जिससे पहले जियो ने बड़ा एलान करते हुए इनकी वैधता एक साल के लिए बढ़ा दी है। वहीँ पिछले साल जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने वालों को कई जबरदस्त फायदे भी मिलेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में जियो ने अपने अपने प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स को मार्च 2019 तक यह सर्विस फिर से फ्री देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने यह रिचार्ज नहीं कराया है उन्हें कॉल्स और एसएमएस की सेवाएं महंगी मिलेगी। वहीँ जिन लोगों ने पिछले साल यह मेंबरशिप ली थी तो अब उन्हें दोबारा से यह सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलेगा। इसमें आप सभी लाइव प्रोग्राम भी देख सकते हैं। जियो प्राइम यूजर्स लाइव टीवी चैनल, फिल्में, वीडियो , टीवी शो, गाने, खबरें आदि भी हाईस्पीड इंटरनेट पर मुफ्त देख सकते हैं। जिन लोगो ने यह रिचार्ज कराया हुआ है उन्हें बेहद कम कीमतों में ही हाईस्पीड इंटरनेट डाटा मिल सकेगा।

IPPCI Media: