प्रेस आमंत्रण —-
श्री मान संपादक महोदय ,

देश के सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट दीवालिसयस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन दिनांक 23 जून को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है दीवालिसयस मिसेज इंडिया यूनिवर्स के इस महामुकाबले में देश के विभिन्न राज्यों की 40 प्रतिभागी भाग लेंगी इसी कार्यक्रम के संदर्भ में दिनांक 20 जून बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मीडिया के सम्मुख कार्यक्रम की रूपरेखा रखी जाएगी और पार्टिसिपेंट्स इंट्रोडक्शन दिया जाएगा

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया कार्यक्रम की कवरेज हेतु अपने प्रतिनिधि को नियुक्त करने का कष्ट करें

दिनांक : 20 जून, 2018
स्थान : प्लाम ग्रीन होटल & रिसोर्ट , जी.टी करनाल रोड , नई दिल्ली
समय : शाम 4 बजे ,
*(प्रवेश केवल निमन्त्रण पत्र द्वारा)*
निमन्त्रण पत्र के लिये सम्पर्क करे : अनिल राजपूत
*9650461375*

Narender Bhandari:
Related Post