Abdullah Azam Jail: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी पासपोर्ट मामले में 7 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

Abdullah Azam Jail: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी पासपोर्ट मामले में 7 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया
रामपुर: रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी पासपोर्ट बनाने और उपयोग करने के मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस आरोप में अब्दुल्ला को दोषी करार दिया, जिसमें जन्मतिथि बदलवाने और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल शामिल था। पेशी के दौरान अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिर हुए।
कोर्ट ने अब्दुल्ला पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है और कहा कि अब तक जेल में काटा गया समय इस सजा में शामिल किया जाएगा। यह अब्दुल्ला की तीसरी सजा है; इससे पहले दो पैन कार्ड और दो बर्थ सर्टिफिकेट मामलों में भी उन्हें 7-7 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।
फर्जी पासपोर्ट केस साल 2019 में रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दर्ज कराया गया था। इसमें आरोप लगाया गया कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाए, जिनमें एक में जन्मतिथि 1993 और दूसरे में 1990 दर्ज किया गया था। कोर्ट ने सभी आरोपों में अब्दुल्ला को दोषी माना।
फिलहाल अब्दुल्ला और आजम खान दोनों रामपुर जेल में हैं।



