Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 40 यात्री घायल
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गोंडा जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे करीब 40 यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ, जब बस तेज रफ्तार में यात्रा कर रही थी। टक्कर के तुरंत बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई और यात्री बुरी तरह फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी 40 घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है और उनकी स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बस रातभर यात्रा कर रही थी और लंबे सफर के दौरान ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह पलट गई।
तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप ने बताया कि सुबह 4:30 बजे बस दुर्घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद सभी घायलों को तुरंत भर्ती किया गया और इलाज शुरू किया गया। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस हादसे से एक बार फिर लंबी दूरी की बस यात्राओं में ड्राइवरों की थकान और रात में यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है और बस ऑपरेटरों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी है।