Faridabad Crime: चार साल की बेटी 50 तक गिनती नहीं लिख पाई, गुस्साए पिता ने पीट-पीटकर ले ली जान

Faridabad Crime: चार साल की बेटी 50 तक गिनती नहीं लिख पाई, गुस्साए पिता ने पीट-पीटकर ले ली जान

हरियाणा के फरीदाबाद से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी ही चार साल की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना फरीदाबाद के झाड़सेंतली गांव की है। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह 50 तक गिनती लिखने में असफल रही, जिससे पिता आपा खो बैठा और उसने गुस्से में बच्ची पर इतना अत्याचार किया कि उसकी जान चली गई।

पुलिस के अनुसार मृतक बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फरीदाबाद सेक्टर-58 थाना प्रभारी आजाद सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के खरंटिया गांव का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झाड़सेंतली गांव में किराए के मकान में रह रहा था। दंपति दोनों निजी कंपनियों में काम करते थे। परिवार में तीन बच्चे थे, जिनमें सात साल का बेटा, चार साल की बेटी जिसकी मौत हो चुकी है और दो साल की एक छोटी बेटी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि कृष्णा नाइट शिफ्ट में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी दिन में नौकरी करती थी। दिन के समय घर पर रहने की जिम्मेदारी कृष्णा की थी और वही बच्चों की देखभाल करता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी चार साल की बेटी स्कूल नहीं जाती थी, इसलिए वह घर पर ही उसे पढ़ाया करता था। इसी दौरान जब बच्ची 50 तक गिनती लिखने में असफल रही, तो वह बुरी तरह गुस्से में आ गया और उसने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना के बाद आरोपी ने मामले को छुपाने की कोशिश की। उसने पत्नी को फोन कर बताया कि बच्ची खेलते समय सीढ़ियों से गिर गई है। इसके बाद वह बच्ची को सरकारी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी ने पत्नी को भी यही कहानी सुनाई कि बच्ची की मौत सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई है।

हालांकि, जब मां ने बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान देखे तो उसे शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। जब आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक पिता पढ़ाई के दबाव और गुस्से में इतना निर्दयी हो सकता है कि अपनी ही मासूम बेटी की जान ले ले।

IPPCI Media:
Related Post