Sonipat Car Accident: सोनीपत से हरिद्वार जा रहे चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, हाईवे पर कैंटर से भिड़ी स्विफ्ट कार
तेज रफ्तार बनी काल, शामली में हुआ भयावह हादसा
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार देर रात पानीपत–खटीमा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा गांव से हरिद्वार जा रहे चार दोस्तों की स्विफ्ट कार एक कैंटर से जा टकराई, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और शवों को निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
रेस्टोरेंट के बाहर खड़े कैंटर में घुसी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा एक ढाबे के पास खड़े कैंटर से टकराने के कारण हुआ। बताया गया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कैंटर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना झिंझाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
तीन परिवारों के इकलौते बेटे थे मृतक, एक की अगले दिन शादी थी
हादसे में मारे गए चारों युवक बरोदा गांव के निवासी थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि चारों में से एक युवक की अगले दिन शादी होनी थी, जिससे गांव में मातम फैल गया। इसके अलावा, तीन युवक अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। अचानक हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मौके से चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया। झिंझाना थाना प्रभारी ने बताया कि कैंटर चालक की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, हादसे के सही कारणों की जांच जारी है, हालांकि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना प्रमुख वजह मानी जा रही है।