Yash Dayal Case: क्रिकेटर यश दयाल पर युवती का आरोप, शादी का झांसा देकर शोषण का केस दर्ज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से जुड़े तेज गेंदबाज यश दयाल पर गाजियाबाद में गंभीर आरोप लगे हैं। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती ने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर ने उसे शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया।
पीड़िता के मुताबिक वह और यश दयाल लंबे समय से रिश्ते में थे और दोनों के परिवार भी एक-दूसरे से मिल चुके थे। युवती ने दावा किया कि यश ने विवाह का वादा कर उससे बार-बार संबंध बनाए और साथ ही आर्थिक रूप से भी उसका शोषण किया। जब बात शादी तक नहीं पहुंची, तो उसने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि यश दयाल फिलहाल RCB की टीम का हिस्सा हैं और इससे पहले वह गुजरात टाइटंस की ओर से भी खेल चुके हैं। इस मामले के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। वहीं यश दयाल की ओर से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं आया है।
पीड़िता ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई थी। उसने कहा कि वह कई बार अपील कर चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी, इसलिए अब वह न्याय के लिए कानूनी रास्ता अपनाने को मजबूर हुई।