CitiesDelhiLifestyle

Kin’s GIP मॉल नोएडा से हज़ार रुपए के अंदर ख़रीदे फैशनेबल फुटवियर

 

संवाददाता

नोएडा-कहते है आपके जूते आपके बारे में बहुत कुछ बयां करते है। जब भी आप किसी से मिलते है तो आपकी ओवरऑल पर्सनेलिटी में आपके जूते बहुत अहमियत रखते है। कपड़ो के साथ-साथ जूते भी आपका स्टाईल स्टेटस बनाते है। कपड़ो के साथ मैचिंग के जूते सैंडल पहनना हर किसी को पसंद है लेकिन इन जूतों को ढूढ़ने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। कहीं लेटेस्ट डिज़ाइन मिलते है तो वेराइटी नहीं मिलती। कही वेराइटी है तो क्वालिटी नहीं। कहीं सब कुछ मिलता है तो कीमत बहुत ज्यादा होती है। अब हम ले के आये है आपके लिए इन सबका समाधान। हम आपको बताने जा रहे है कहा आपको बजट में फैशनेबल कम्फ़र्टेबल,किफ़ायती जूते सैंडल और हील्स मिलेंगी। दिल्ली का जाना माना फुटवियर ब्रांड Kin’s अपनी बड़ी रेंज,क्वालिटी और लेटेस्ट फैशन के शूज़ केलिए जाना जाता है। यहाँ आपको हज़ार रुपए के अंदर नए फैशनेबल जूते मिल जायेंगे। Kin’s के दिल्ली में सरोजनी नगर,राजौरी गार्डन,कमला नगर,लाजपत नगर में कई ब्रांच है। दिल्ली का जाना माना फुटवियर ब्रांड Kin’s अब नोएडा के GIP मॉल में भी खुल गया है। शनिवार 7 मई को Kin’s की नोएडा में ओपनिंग की गई। यहाँ पहले ही दिन लोगो की भारी भीड़ देखि गई। लोग अपने मनपसंद के फुटवियर खरीदने के लिए यहाँ पहुंचे हुए थे। यहाँ पहुंचे खरीदारों ने बताया की यहाँ हर वेराइटी और लेटेस्ट फैशन की फुटवियर मिल जाती है वो भी किफायती दामों में। एक खरीदार ने बताया की वह अभी अभी नोएडा शिफ्ट हुई है उन्हें बहुत परेशानी होती थी फुटवियर खरीदने में उन्हें दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब नोएडा में Kin’s खुल जाने से उन्हें बहुत आसानी होगी। पहले दिन ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिया गया। अभी भी ग्राहकों को फुटवियर पर डिस्काउंट दिया जा रहा है तो देर किस बात की है जाईये और अपना मनपसंद फुटवियर जल्दी खरीदिये।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button